![]() |
Banbasa News |
भजनपुर टीकाकरण केंद्र में सुबह से ही वैक्सीन लगाने वालों की भीड़ जुटने लगी थी, जहां मोबाइल और आधार नंबर की जांच के बाद 89 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। वैक्सीन लगाने के बाद आधा घंटा विश्राम कक्ष में बैठाकर ही घर जाने दिया गया। इस दौरान किसी को कोई परेशानी नहीं हुई। टीकाकरण करने वाली टीम में बीएचओ भावना पोखरिया, देवकी रावत, महिपाल सिंह, गरिमा, गणेश चंद शामिल रहे। अब शनिवार को केंद्र में टीकाकरण नहीं होगा।
वैक्सीन नहीं मिलने की वजह से टनकपुर पावर स्टेशन NHPC के चिकित्सालय में पांचवें दिन भी 45 से अधिक आयु के लोगों का टीकाकरण नहीं हुआ। इस कारण केंद्र पहुंचे लोग आज भी निराश लौटे।
0 टिप्पणियाँ