Banbasa News - उत्तराखण्ड सरकार ने फिर एक हफ्ते के लिए बढाया कोरोना कर्फ्यू, जानिये किस दिन खुलेंगी किराना की दुकानें।

 

Banbasa News - उत्तराखण्ड सरकार ने फिर एक हफ्ते के लिए बढाया कोरोना कर्फ्यू,  जानिये किस दिन खुलेंगी किराना की दुकानें।

Banbasa News - आवश्यक सूचना

देहरादून। उत्तराखण्ड सरकार द्वारा राज्य में फिर से आज एक सप्ताह के लिए कोरोना कर्फ्यू को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। लोगों को राहत देते हुये सरकार ने अब हफ्ते में दो दिन किराना स्टोर खोलने की अनुमति दे दी है। जो कि आज के निर्णय के अनुसार, 01 जून और 05 जून को सुबह 08 बजे से दोपहर 01 बजे तक खोली जायेंगी। दिनांक 01 जून को किताबों और स्टेशनरी सामान की दुकानें भी खोली जा सकेंगी। बाकी सब नियम पहले के भांति ही रहेंगे।

 आज राजधानी से बड़ी खबर बाहर आयी कि मुख्यमंत्री तीरथ रावत द्वारा एक हफ्ते के लिए कोरोना कर्फ्यू को बढ़ाया गया है। राहत की बात यह है कि इस बीच कोरोना संक्रमण के मामलों में काफी गिरावट आयी है और ऐसी परिस्थितियों में राज्य सरकार ने फैसला किया है, कि किराना की दुकानें अब सप्ताह में दो बार खोली जायेंगी। 

 इसके बारे में, कैबिनेट मंत्री व सरकारी प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने कहा कि 01 जून और 05 जून को किराना की दुकानें खोली जायेंगी। जिनके खुलने का समय सुबह 08 बजे से दोपहर 01 बजे तक रहेगा। स्टेशनरी और बुकस्टोर भी 01 तारीख को खुलेंगे। बाकी सारे नियम पूर्ववत ही रहेंगे। उत्तराखंड में कोरोना कर्फ्यू अब 01 जून से 08 जून तक जारी रहेगा।

 उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मामलों में गिरावट जारी है। रविवार को, कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की समस्याओं में त्वरित गिरावट दर्ज की गयी। जिसमें पिछले पचास दिनों में सबसे कम रोगी पाये गये हैं। सुबह में, राज्य में नये कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा केवल 1226 था। जबकि 32 संक्रमितों की कोरोना के कारण मृत्यु हो गयी। उत्तराखण्ड में पचास दिन पहले, 09 अप्रैल को 748 कोरोना मरीज पाये गये थे। वर्तमान में राज्य में कोरोना के मरीजों की कुल संख्या 03 लाख 28 हजार है। इसमें से 02 लाख 85 हजार कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो गये हैं। जबकि सक्रिय मरीजों की संख्या लगभग 30 हजार के करीब है। उत्तराखण्ड में कोरोना वायरस से मरने वालों की कुल संख्या 6401 पहुँच गयी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ