Banbasa News - मिशन हौसला के तहत बनबसा थानाध्यक्ष धर्मवीर सोलंकी ने की दिव्यांग युवक की मदद।

बनबसा थाने में दिव्यांग युवक को राशन किट देते थानाध्यक्ष धर्मवीर सोलंकी।

बनबसा। मिशन हौसला के तहत एक बार फिर बनबसा पुलिस बनी देवदूत। सीमांत जिले चम्पावत की पुलिस का गरीबों, असहायों और कोरोना पीड़ितों की मदद करने का क्रम लगातार जारी है। रविवार को इसी क्रम में बनबसा थानाध्यक्ष धर्मवीर सोलंकी ने झोपड़पट्टी निवासी दिव्यांग युवक कृष्णा वाल्मीकि (19) पुत्र छोटे लाल को राशन किट प्रदान किया। थानाध्यक्ष ने कहा कि पुलिस ऐसे लोगों की आगे भी मदद करती रहेगी। उन्होंने किसी प्रकार की परेशानी होने पर पुलिस के हेल्पलाइन नंबर नं0 112, 05965230607, 9411112984 पर सूचना देने को कहा। साथ ही बनबसा क्षेत्र की जनता से कोरोना नियमों का पालन करने की अपील भी की।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ