Banbasa News - बनबसा व्यापार मण्डल अध्यक्ष के नेतृत्व में सौंपा गया उपजिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन।

टनकपुर में उपजिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन सौंपते बनबसा के व्यापारी। 

बनबसा। कोरोना महामारी की वजह से लगातार बाजार बंद रहने से बनबसा के व्यापारी परेशान हो गए हैं। प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर एक जून से पूर्ववत् बाजार खोलने की मांग की है।

   बनबसा व्यापार मण्डल अध्यक्ष परमजीत सिंह गाँधी (नीटू भाई) के नेतृत्व में शनिवार को कई व्यापारी टनकपुर तहसील में उपजिलाधिकारी महोदय श्री हिमांशु कफलटिया से मिले और उन्हें मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुये एक ज्ञापन सौंपा। उनके द्वारा बताया गया कि सीमांत क्षेत्र बनबसा का व्यापार नेपाल बॉर्डर बंद होने से इस कोरोनाकाल में पिछले एक वर्ष से लगातार प्रभावित रहा है। हजारों व्यापारी एवं अनेक सहकर्मी, कर्मचारी और उनका परिवार सब व्यापार पर ही निर्भर है, लेकिन पूरे समाज को स्वरोजगार देने वाला समाज आज स्वयं बेरोजगार है, जिस कारण उनकी अर्थव्यवस्था चरमरा गई है। उन्होंने कोरोना महामारी से उचित बचाव करते हुये एक जून से बनबसा में सभी व्यावसायिक गतिविधियों को सुचारू करने की मांग ज्ञापन के माध्यम से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत से की है।

बनबसा व्यापार मण्डल का ज्ञापन

   उपजिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन देने वालों में व्यापार मण्डल के अध्यक्ष परमजीत सिंह, महामंत्री अभिषेक गोयल, उपाध्यक्ष संजय सिंह, कोषाध्यक्ष लोकेश पारीक, विनोद गुप्ता, जितेंद्र वर्मा आदि मौजूद रहे।

Banbasa News - जानिये आज शुक्रवार को बनबसा में कितने लोग निकले कोरोना पॉजिटिव।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ