Banbasa News - कोरोना नियमों का उल्लंघन करने पर बनबसा पुलिस ने आज शनिवार को भी काटे चालान।

Banbasa News - कोरोना नियमों का उल्लंघन करने पर बनबसा पुलिस ने आज शनिवार को भी काटे चालान।
कोरोना नियमों का उल्लंघन करने पर बनबसा पुलिस एक व्यापारी का चालान करते हुये।


बनबसा। कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने पर बनबसा पुलिस लगातार कार्रवाही करती जा रही है। शनिवार को प्रभारी निरीक्षक धर्मवीर सोलंकी और एसआई विजयलक्ष्मी ने दस लोगों के मास्क ना लगाने और सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने पर चालान काटे।

 थानाध्यक्ष श्री सोलंकी ने बनबसा क्षेत्र की जनता से सरकार द्वारा बनाये गये कोरोना नियमों को मानने की अपील की गयी, साथ ही नियमों का पालन ना करने पर सख्त कार्यवाही करनी की बात कही। साथ ही उन्होंने यह भी बताया की उनकी टीम नियमों का पालन करवाने के लिए पूरी मुस्तैदी के साथ क्षेत्र में काम कर रही है। कोरोना नियमों का पालन कराने के दौरान अगर उन्हें कोई निर्धन व्यक्ति भी मिलता है, तो मिशन हौसला के तहत उसकी हर संभव मदद भी बनबसा पुलिस द्वारा की जा रही है

Banbasa News - जानिये आज शुक्रवार को बनबसा में कितने लोग निकले कोरोना पॉजिटिव।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ