![]() |
गुदमी में कोरोना का टीका लगाती महिला स्वास्थ्य कर्मी |
बनबसा। बुधवार को प्राथमिक विद्यालय गुदमी में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना की वैक्सीन लगाने के लिए टीकाकरण शिविर लगाया गया, जहाँ 54 ग्रामीण लोगों को वैक्सीन लगाने का काम हुआ। वहीँ, टनकपुर पॉवर स्टेशन में 10 लोगों को वैक्सीन लगाई गयी जबकि पूर्णागिरी इंटर कॉलेज में लगातार तीसरे दिन टीकाकरण का कार्य बंद रहा।
नोडल अधिकारी डॉ० उमर सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि 45 वर्ष से अधिक आयु के ग्रामीणों को गाँव में ही टीकाकरण का लाभ मिले, इस उद्देश्य से ये टीकाकरण शिविर विभिन्न स्थानों पर लगाये जा रहे हैं। ज्ञात हो की बीते मंगलवार को पचपकरिया तथा बुधवार को गुदमी में टीकाकरण हेतु शिविर लगाया गया। गुद्मी में लगे शिविर का लाभ कुल 54 ग्रामीणों ने वैक्सीन लगवाकर उठाया। इस दौरान वैक्सीन लगवाने में किसी को स्वास्थ्य सम्बन्धी कोई भी परेशानी नहीं हुई।
गुदमी की टीकाकरण करने वाली टीम में प्रधानाध्यापक भूपाल सिंह खोलिया, एएनएम रीना राना, आशा कविता बसेरा, लिपिक हिमांशु कलौनी शामिल थे। जबकि टनकपुर पॉवर स्टेशन में डाॅ.ज्योतिर्मय जैन ने बताया कि बुधवार को टनकपुर पावर स्टेशन में 45 से अधिक आयु के कुल दस लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई।
वैक्सीन न होने की वजह से 18 से अधिक आयु के लोगों का लगातार तीसरे दिन भी टीकाकरण नहीं हो सका। इस कारण श्री पूर्णागिरि इंटर कॉलेज में वैक्सीनेशन का काम बंद रहा।
रैपिड एंटीजन टेस्ट तथा आरटी-पीसीआर जांच के सम्बन्ध में नोडल अधिकारी ने बताया कि जिले की सीमा पर तैनात स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आज 12 लोगों की आरटी-पीसीआर जांच तथा 57 लोगों के रैपिड एन्टीजन टेस्ट किये गये।
0 टिप्पणियाँ