Banbasa News - कैन्टीन की विवादित पर्ची |
बनबसा। कोविड कर्फ्यू की वजह से बंद पड़ी सीएसडी आर्मी की कैंटीन से शराब निकलने की पर्ची सोशल मीडिया में वायरल होने से हड़कंप मचा हुआ है। इस मामले में पूर्व सैनिकों ने जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
बनबसा स्टेशन हेड क्वार्टर स्थित सीएसडी कैंटीन से बनबसा, टनकपुर, चंपावत, सितारगंज, नानकमत्ता, खटीमा, चकरपुर के आठ हजार पूर्व सैनिकों के कार्ड बने हैं, जिनसे वह कैंटीन से खाद्य सामग्री, शराब आदि सुविधा का लाभ लेते हैं। अप्रैल माह में कोविड कर्फ्यू शुरू होते ही कैंटीन को भी बंद कर दिया गया था, जिसे एक माह से अधिक का समय हो चुका है, लेकिन सोमवार को सोशल मीडिया में वायरल एक पर्ची ने पूर्व सैनिकों में खलबली मचा दी है। इस पर्ची में 21 मई 2021 को सीएसडी कैंटीन से शराब निकलना दर्शाया गया है। पूर्व सैनिकों का आरोप है कि जब कैंटीन बंद थी तो शराब बाहर कैसे निकली, इसकी जांच होनी चाहिये।
कैंटीन मैनेजर एवं पूर्व सैनिक नारायण दत्त पाण्डेय ने बताया कि 21 मई को सफाई करने के लिए कैंटीन खोली गयी थी, जिसमें कुछ कार्यरत कर्मचारियों को बुलाया था। मामले की जांच की जा रही है कि पूर्व सैनिक को शराब कैसे दी गयी।
2 टिप्पणियाँ
Lock down Ka palan kyun nhi huaa
जवाब देंहटाएंये तो सक्षम अधिकारी ही बता सकते हैं।
जवाब देंहटाएं