Banbasa News - मिशन हौसला के तहत बनबसा पुलिस द्वारा क्षेत्र के जरूरतमन्द लोगों को वितरित की गयी आवश्यक खाद्य सामग्री।

Banbasa News - मिशन हौसला के तहत बनबसा पुलिस द्वारा क्षेत्र के जरूरतमन्द लोगों को वितरित की गयी आवश्यक खाद्य सामग्री।

बनबसा पुलिस जरूरतमन्द लोगों को आवश्यक खाद्य सामग्री देते हुये।

बनबसा। पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद चम्पावत श्री लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार एवं क्षेत्राधिकारी महोदय टनकपुर के निर्देशन में जनपद चम्पावत में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान "मिशन हौसला " के तहत क्षेत्र के  गरीब, असहाय, बीमार, बुजुर्ग व्यक्तियों की सहायता करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। 
 इसी क्रम में जनपद चंपावत पुलिस द्वारा मिशन हौसला के तहत प्रशासन एवं जनसहयोग से लगातार लोगों की मदद की जा रही है। जिसके क्रम में आज दिनांक 22.05.2021 को थाना बनबसा क्षेत्रान्तर्गत श्री धर्मवीर सिंह सौलंकी प्रभारी निरीक्षक थाना बनबसा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा जब कोविड नियमों का पालन कराने एवं कानून एवं शान्ति व्यवस्था हेतु क्षेत्र  भ्रमण पर निकले थे तो इस दौरान उन्हे क्षेत्र में कुछ गरीब, असहाय, दिव्यांग, घरों में अकेले निवास करने वाले लोगो के मिलने पर ऐसे जरूरतमन्दो को आवश्यक  खाद्य सामग्री वितरित की गयी।

Banbasa News - मिशन हौसला के तहत बनबसा पुलिस द्वारा क्षेत्र के जरूरतमन्द लोगों को वितरित की गयी आवश्यक खाद्य सामग्री।

बनबसा पुलिस जरूरतमन्द लोगों को आवश्यक खाद्य सामग्री देते हुये।

 सभी पुलिस टीमों द्वारा लोगों को बताया गया कि जनपद चम्पावत पुलिस कोरोना संक्रमण से लोगो को बचाये जाने हेतु "मिशन हौसला " के तहत लगातार लोगों की मदद कर रही है। जनपद पुलिस से किसी भी प्रकार के सहयोग जैसे- मेडिकल उपकरण,  दवाइयों,  खाद्य सामग्री या अन्य किसी भी प्रकार की कोई समस्या होती है, तो सहायता के लिए जनपद चम्पावत पुलिस के हेल्पलाईन नंबर 112, 05965230607, 9411112984 पर सूचना दें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ