देहरादून। CBSE आईसीएसई द्वारा 12 वीं की परीक्षा को रद्द करने के बाद आज उत्तराखंड में भी 12वी की परीक्षाओं को रद्दकर दिया गया है। उत्तराखंड सरकार में शिक्षा मंत्री अरविन्द पाण्डेय ने इसकी घोषणा करते हुए कहा है कि प्रदेश में कोरोना के दृष्टिगत परीक्षार्थियों और शिक्षकों की सुरक्षा व बचाव हेतु उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद् की 12 वी की बोर्ड परीक्षाओं को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। शिक्षा मंत्री ने बताया की सीबीएसई बोर्ड की तरह ही उत्तराखंड बोर्ड में भी छात्रों को प्रमोशन भी दिया जायेगा और इच्छुक छात्र-छात्राओं को स्तिथि अनुकूल होने पर उनके लिए परीक्षाओं का आयोजन भी किया जायेगा।
CBSE की 12वीं की बोर्ड परीक्षायें रद्द, प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में हुआ निर्णय।
गौरतलब हो की कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में CBSE बोर्ड की 12वी की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया था।
0 टिप्पणियाँ