Banbasa News - बमनपुरी गांव में जलभराव होने पर ग्राम प्रधान भावना नेगी ने जताई चिन्ता।

Banbasa News - बमनपुरी गांव में जलभराव होने पर ग्राम प्रधान भावना नेगी ने जताई चिन्ता।

बनबसा के बमनपुरी गांव में भरा बारिश का पानी।

बनबसा। चंपावत जिले के आखिरी कस्बे बनबसा का बमनपुरी गांव चारों ओर से परेशानियों से घिरा हुआ है। यहां हल्की सी बारिश भी आफत बनकर गिरती है और पूरा क्षेत्र जलमग्न हो जाता है। हालांकि, इन परेशानियों से कई बार शासन-प्रशासन के अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है, लेकिन कोई देखने और सुनने वाला नहीं है।


  हुड्डी नदी किनारे बसे बमनपुरी गांव की अधिकतर आबादी अनुसूचित जनजाति बाहुल्य है, जो खेती-बाड़ी कर अपना गुजर-बसर करती है। हुड्डी नदी हर वर्ष यहां के लोगों पर कहर बरपाती है। इस कारण बरसात का मौसम आते ही यहां के लोग दहशत में आ जाते हैं। बृहस्पतिवार को हुई बारिश भी बमनपुरी वालों पर आफत बनकर गिरी है। यहां जगह-जगह जलभराव होने के साथ ही हुड्डी का कटाव भी शुरू हो गया है। ग्राम प्रधान भावना नेगी ने बताया कि पेट्रोल पंप के पीछे पुलिया एवं एनएच के पास की पुलिया से पानी निकासी नहीं होने के कारण पूरा गांव जलमग्न हो गया है। पानी निकासी एवं नाली बनाने के संबंध में कई बार उच्चाधिकारियों से पत्राचार किया गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है। अगर बरसात से पहले जलनिकासी की कोई व्यवस्था नहीं की गई तो गांव के हालात बेहद खराब हो सकते हैं।

Banbasa News - बमनपुरी गांव में जलभराव होने पर ग्राम प्रधान भावना नेगी ने जताई चिन्ता।

बनबसा के स्ट्रांग फार्म में भरा बारिश का पानी।

 साथ ही बारिश से स्ट्रांग फार्म में भी जलभराव हो गया है। बता दें कि शारदा बैराज कंट्रोल रूम के अनुसार बृहस्पतिवार को बनबसा में 211 एमएम बारिश रिकार्ड की गई।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ