![]() |
कुशाग्र उप्रेती (फ़ाइल चित्र) |
बनबसा। सीमान्त क्षेत्र बनबसा निवासी कुशाग्र उप्रेती का 11 अगस्त से 16 अगस्त तक यूक्रेन में होने वाले अंडर-23 फुटबाॅल विश्व कप के लिए चयन हुआ है। कुशाग्र वर्तमान में राजस्थान के कोटा में पढ़ाई कर रहे हैं और कोटा (राजस्थान) के यूनाइटेड फुटबाॅल क्लब से खेलते हैं। कुशाग्र के पिता विनोद उप्रेती बनबसा स्थित NHPC के टनकपुर पावर स्टेशन में कार्यरत हैं।
अंडर-23 भारतीय फुटबॉल टीम में चयनित होने पर कुशाग्र उप्रेती और उनके परिवार को सीमान्त क्षेत्र वासियों की ओर से बहुत बहुत बधाई व शुभकामनायें।
0 टिप्पणियाँ