Banbasa News - उत्तराखंड की सबसे बड़ी खबर कोरोना कर्फ़्यू 15 जून तक यथावत रहेगा।

उत्तराखंड राज्य सरकार का शाशनदेश

देहरादून। उत्तराखंड से इस समय की सबसे बड़ी खबर आ रही है। उत्तराखंड में 07 दिनों तक और बढ़ाया गया कोविड कर्फ्यू। उत्तराखंड में कोरोना कर्फ़्यू कुछ रियायतें के साथ 15 जून सुबह 06 बजे तक उत्तराखंड में यथावत रहेगा।

  साथ ही जिलाधिकारी अपने जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड महामारी की स्थितिनुसार अपने स्तर से जारी कर सकेंगे आदेश।


जाने इस हफ्ते क्या-क्या और कब-कब खुलेगा:-

राशन, किराने और स्टेशनरी की दुकानें 09 जून और 14 जून को सुबह 08 बजे से दोपहर 01 बजे तक खुलेंगी।

● सब्जी, फल, माँस और चिकन की दुकानें रोजाना सुबह 08 बजे से 12 बजे तक खुलेंगी।

● शराब की दुकानें 09 जून, 11 जून और 14 जून को सुबह 08 बजे से 01 बजे तक खुलेंगी।

● कपड़ा ,रेडीमेट ,दर्जी की दुकाने, चश्मे की दुकाने, साईकल स्टोर, ड्राईक्लीनर्स और मोटरपार्ट्स की दुकाने 11 जून को सुबह 8:00 से 1:00 बजे तक खुलेंगी।

● फोटोकॉपी , टिंबर मर्चेंट की दुकानें 9 जून को सुबह 8 से दोपहर 1 बजे तक खुलेंगी।


Banbasa News - उत्तराखंड सरकार द्वारा जारी हुये नये शासन आदेश में कोविड कर्फ़्यू आज किये कुछ मह्त्तवपूर्ण परिवर्तन। 

शासन आदेश उत्तराखंड सरकार














एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ