Banbasa News - जिलाधिकारी चम्पावत ने मुख्यमन्त्री स्वरोजगार योजना के आवेदकों के 35 लाख के लोन किये पास।



चम्पावत। जिलाधिकारी श्री विनीत तोमर के निर्देशन में जिला चम्पावत के युवाओं को स्वरोजगारी बनाने के उद्देश्य से मुख्यमन्त्री स्वरोजगार योजना में ऋण आवेदकों का वर्चुअल माध्यम से साक्षात्कार विकास भवन में किया गया। मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह रावत की उपस्थिति तथा महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र मीरा बोहरा की अगुवाई में साक्षात्कार प्रक्रिया पूरी हुयी।उपस्थित आवेदकों ने सरकार से लिये जा रहे लोन को किस व्यवसाय में खर्च करेंगे, इसकी जानकारी दी। साक्षात्कार में आवेदकों ने शुरुआत से लेकर व्यापार के भविष्य तक की तैयारी से पैनल में शामिल अधिकारियों को रूबरू कराया।

       इस दौरान महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र ने बताया कि 17 आवेदकों में से केवल 15 आवेदक उपस्थित रहे। जिसमे से 10 लोगों के आवेदन स्वीकार किये गये हैं। तथा 01 लम्बित हैं। उन्होंने बताया कि ये 10 प्रोजेक्ट 35 लाख के सेंशन हुये हैं, जो बैंको को प्रेषित किये जायेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ