Breaking News - मानसून को लेकर उत्तराखण्ड सरकार ने किया येलो अलर्ट जारी, जाने क्या है आपके जिले का हाल।

उत्तराखण्ड मौसम विभाग ने किया येलो अलर्ट जारी।


देहरादून। उत्तराखण्ड मौसम विभाग ने मॉनसून के आने के साथ ही राज्य के बहुत जिलों में येलो अलर्ट जारी कर दिया है। बता दें कि उत्तराखण्ड मौसम विभाग ने आज 20 जून और कल 21 जून को भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है, मौसम विभाग की मानें तो राज्य में 21 जून तक बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग के अलर्ट में बताया गया कि 20 जून को राज्य के चम्पावत, नैनीताल तथा पिथौरागढ़ जिलों के अधिकांश क्षेत्रों में भारी बारिश की सम्भावना जतायी है। इसके साथ ही चम्पावत, देहरादून, पौड़ी, टिहरी, नैनीताल, पिथौरागढ़ कहीं-कहीं गर्जना के साथ आकाशीय बिजली चमकने तथा तेज बौछार के साथ बारिश की चेतावनी भी जारी की गयी है।

मौसम विज्ञान द्वारा 21 जून को राज्य के देहरादून, पौड़ी टिहरी तथा नैनीताल जिले में गरज चमक के साथ तेज बारिश की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग की मानें तो राज्य में आगामी 21 जून तक आसमान में बादल छाये रहेंगे राज्य के अधिकांश पहाड़ी एवं मैदानी क्षेत्रों में बरसात का दौर जारी रहेगा। ज्ञात हो कि उत्तराखण्ड में मानसून अपने तय समय से एक सप्ताह पहले आ चुका है, इस बार मानसून के सामान्य रहने की भी संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार इस बार उत्तराखण्ड प्रदेश में मानसून बीते सालों की तुलना में काफी अच्छा रहने का अनुमान है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ