सीमान्त बनबसा, खटीमा और टनकपुर के लोगों के लिये खुशखबरी, जल्दी ही चलेगी टनकपुर से बरेली के लिये विशेष अनारक्षित एक्सप्रेस ट्रेन।

सीमान्त बनबसा, खटीमा और टनकपुर के लोगों के लिये खुशखबरी, जल्दी ही चलेगी टनकपुर से बरेली के लिये विशेष अनारक्षित एक्सप्रेस ट्रेन।


बरेली। बनबसा, खटीमा, टनकपुर के लोगों के लिये एक बड़ी ख़ुशख़बरी। पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल, बरेली ने दिनाँक:- 22 जून, 2021 को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह सूचित किया है कि 29 जून, 2021 से बरेली से टनकपुर के लिये विशेष अनारक्षित एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन शुरू हो जायेगा। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह ट्रेन सीधी बरेली से टनकपुर नहीं आयेगी, बल्कि इसका संचालन बरेली सिटी से पीलीभीत जं० और पीलीभीत जं० से टनकपुर तक दो ट्रेनों के माध्यम से होगा। यह दोनों ही ट्रेनें अनारक्षित एक्सप्रेस होंगी।

   वर्तमान में चलने वाली पूर्णागिरि जनशताब्दी एक्सप्रेस (दिल्ली-टनकपुर) ही टनकपुर से बरेली के लिये चलने वाली एकमात्र एक्सप्रेस ट्रेन है, जो कि आरक्षित है। आरक्षित ट्रेन होने कारण कभी कोई इमरजेंसी होने पर काफी लोग इस पूर्णागिरी एक्सप्रेस में यात्रा नहीं कर पाते हैं और मजबूरी में रोडवेज या प्राइवेट वाहनों का सहारा लेना पड़ता है। बहरहाल रेलवे विभाग द्वारा पुनः ट्रेन चलने की सूचना से सीमान्त क्षेत्र खटीमा, बनबसा और टनकपुर के लोगों में खुशी का माहौल है।

पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल (बरेली) की प्रेस विज्ञप्ति:-


   रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु निम्नलिखित अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष रेलगाड़ियों का पुनः संचलन 29 जून, 2021 से अगली सूचना तक किया जायेगा-


◆ 05339 बरेली सिटी-पीलीभीत जंक्शन अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष रेलगाड़ी का संचालन 29 जून, 2021 से अगली सूचना तक किया जायेगा । 
◆ 05340 पीलीभीत जंक्शन-बरेली सिटी अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष रेलगाड़ी का संचालन 29 जून, 2021 से अगली सूचना तक किया जायेगा। 
◆ 05341 पीलीभीत जंक्शन-टनकपुर अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष रेलगाड़ी का संचालन 29 जून, 2021 से अगली सूचना तक किया जायेगा। 
◆ 05342 टनकपुर-पीलीभीत जंक्शन अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष रेलगाड़ी का संचालन 29 जून, 2021 से अगली सूचना तक किया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ