झांसी मेडिकल कॉलेज के चाइल्ड वार्ड में आग, 10 नवजात बच्चों की मौत

झांसी/उत्तर प्रदेश, नवंबर 16, 2024 – Banbasa News


झांसी मेडिकल कॉलेज के चाइल्ड वार्ड में शुक्रवार रात को भीषण आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। इस भयानक अग्निकांड में 10 नवजात बच्चों की मौत हो गई, जिनकी उम्र एक दिन से लेकर एक माह तक बताई जा रही है। आग की वजह शॉर्ट सर्किट को माना जा रहा है।

घटना के समय NICU वार्ड में कुल 49 नवजात बच्चे भर्ती थे। आग लगने के बाद, फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। हालांकि, कई बच्चों को खिड़की तोड़कर बाहर निकाला गया और कुछ घायल बच्चों का इलाज जारी है।

घटना की जानकारी मिलने के बाद जिला प्रशासन के कई आला अधिकारी, पुलिस बल और फायर फोर्स मौके पर पहुंचे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और प्रमुख सचिव को झांसी भेजा, साथ ही झांसी के कमिश्नर और DIG को 12 घंटे के भीतर रिपोर्ट देने को कहा है।

सरकार की ओर से राज्य मंत्री मनोहर लाल पंथ भी घटना स्थल पर पहुंचे और अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मामले की गहरी जांच की जाएगी और जो भी दोषी होगा, उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ