जानिये भजनपुर टीकाकरण केंद्र में मंगलवार को पांचवें दिन कितने 18+ लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन। Banbasa News

जानिये भजनपुर टीकाकरण केंद्र में मंगलवार को पांचवें दिन कितने 18+ लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन। Banbasa News
भजनपुर में कोवैक्सीन लगाने को अपनी बारी के इंतजार में बैठे लोग।

बनबसा। श्री पूर्णागिरि इंटर काॅलेज भजनपुर इंटर काॅलेज, बनबसा में 18 से अधिक आयु वर्ग वालों को कोरोना विरोधी टीका लगाने का कार्य आज पांचवें दिन भी जारी रहा।

जानिये भजनपुर टीकाकरण केंद्र में मंगलवार को पांचवें दिन कितने 18+ लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन। Banbasa News
भजनपुर में कोरोना वैक्सीन लगवाता एक युवा

 नोडल अधिकारी डाॅ.उमर ने बताया कि युवा वर्ग  बहुत ही जोश के साथ कोरोना वैक्सीन लगाने को आगे आ रहा है। आज मंगलवार को 364 लोगों को कोवैक्सीन लगाई गई। कल बुधवार को बनबसा में कोरोना की वैक्सीन का टीकाकरण नहीं होगा। साथ ही आने वाले प्रत्येक बुधवार व शनिवार को भी कोरोना टीकाकरण का काम बंद रहेगा। नोडल अधिकारी ने क्षेत्र के युवाओं से संयम बरतने की अपील भी की है। साथ ही बिना वजह घर से ना निकलने का आग्रह भी किया है।


 Breaking News-चम्पावत जिले में हफ्ते में दो दिन नहीं होगा कोरोना वैक्सीन टीकाकरण का कार्य, जानिये कारण। Banbasa News

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ