बनबसा। चम्पावत जिले की सीमा पर स्थित जगबूढ़ा पुल पर अब रैपिड एंटीजन टेस्ट बढ़ा दिए हैं। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 84 लोगों के रैपिड एंटीजन टेस्ट किए, जिसमें से दो लोग पाॅजिटिव निकले। दोनों चंपावत जिले के पहाड़ी क्षेत्रों के रहने वाले हैं, जिन्हें होम आइसोलेट कर दिया गया है।
इसके अलावा 15 लोगों की आरटी-पीसीआर जांच कर रिपोर्ट भेजी गई। डाॅ.उमर ने बताया कि 13 और 14 मई की आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट में छह लोग पाॅजिटिव निकले हैं, जिन्हें होम आइसोलेट किया गया है।
0 टिप्पणियाँ