क्षेत्र के उभरते गायक कलाकार चन्द्र कुमार का कुमाऊँनी गीत ‛ऐजा हो बाना’ हुआ रिलीज। जानिये अब तक उन्होंने कौन कौन से गाने गाये हैं?

क्षेत्र के उभरते गायक कलाकार चन्द्र कुमार


पंथागोठ। सीमान्त क्षेत्र के उभरते गायक कलाकार चन्द्र कुमार का कुमाऊँनी गीत ‛ऐजा हो बाना’ हुआ रिलीज। जिसमें इस गीत के माध्यम से लोगों को ‛बनबसा बाजार’ शब्द को मशहूर गीत ‛थल की बाजार’ की तर्ज पर गुनगुनाने का अवसर मिलेगा। गीत के गायक व लेखक चन्द्र कुमार ने अपना नया गाना रिलीज होने के बाद बताया कि मध्यम परिवार से होने के बाद भी उन्होंने संगीत साधना नहीं छोड़ी और आज माँ सस्वती के आशीर्वाद से पूर्व में भी कई कुमाऊँनी गीत रिलीज कर चुके हैं।


    सीमान्त क्षेत्र के उभरते गायक चन्द्र कुमार ग्राम पंथागोठ के निवासी हैं। उनके पिता का नाम श्री रमेश राम व माता का नाम श्रीमती हीरा देवी है। चन्द्र कुमार की प्राथमिक शिक्षा बनबसा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय बमनपुरी व स्ट्रांग फार्म से, इन्टर की पढाई बनबसा के श्री पूर्णागिरि इन्टर कॉलेज भजनपुर व उस से आगे की पढ़ाई खटीमा डिग्री कॉलेज से पूरी की। अपनी संगीत की शिक्षा इन्होने बनबसा के संगीत विद्यालय संगीत कला केन्द्र के प्रधानाचार्य गुरु पंडित जितेन्द्र भट्ट जी से प्राप्त की है।


    चन्द्र कुमार का पहला गाना मैं छू तेरो चांद था। जिसके बाद उनके मेरो उत्तराखंड देवभूमि, दिल मैं छू तेरो प्यार और ओ मेरी बाना जैसे अनेकों हिट गाने डी  के म्यूजिक के  YouTube चैनल पर आये हैं। साथ ही अपने गाये सभी पहाड़ी गीत उन्होंने खुद ही लिखे हैं। चन्द्र कुमार ने कई हिंदी गानों के भी ऑडिशन दिये हैं और बहुत जल्दी आपके लिये पहाड़ी डीजे मैशअप लेकर आने वाले हैं। आशा है की सीमान्त क्षेत्रवासी इस उभरती प्रतिभा के गायन को प्रोत्साहित करेंगे और इस युवा कलाकार को अपना प्यार देंगे। अपने क्षेत्र की इस उभरती प्रतिभा के उज्जवल भविष्य के लिये हार्दिक शुभकामनायें।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ