नगर पंचायत क्षेत्र बनबसा में नगर की नालियों की सफाई का काम शुरू। Banbasa News

नगर पंचायत क्षेत्र बनबसा में नगर की नालियों की सफाई का काम शुरू। Banbasa News
बनबसा में नालियों की सफाई के कार्य में जुटे पर्यावरण मित्र।

बनबसा। आगामी वर्षाऋतु के मद्देनजर नगर पंचायत ने बनबसा नगर की नालियों की सफाई का काम शुरू कर दिया है। इस दौरान बाजार क्षेत्र के अलावा प्रत्येक वार्डों में नालियों की तलीझाड़ सफाई की जा रही है। नगर पंचायत अध्यक्ष रेनू अग्रवाल एवं प्रभारी अधिशासी अधिकारी डाॅ० के० एस० रंजन के निर्देशानुसार पूरे नगर की नालियों की सफाई का कार्य किया जा रहा है।

 नगर पंचायत अध्यक्ष रेनू अग्रवाल ने बताया कि कई स्थानों पर नालियां चोक होने से गंदे पानी की निकासी सही ढंग से नहीं हो पा रही है। साथ ही बरसात का मौसम भी नजदीक है। ऐसे में समय रहते नालियों की सफाई बेहद जरूरी है। गुरुवार से नालियों की सफाई शुरू कर दी गई है। इसमें पर्यावरण मित्रों को लगाया गया है। जो मेन बाजार और मीना बाजार के अलावा वार्ड नंबर एक, दो, तीन, पांच, छह, सात समेत पूरे नगर की नालियों की सफाई में जुटे हैं। उन्होंने दुकानों के आगे लगाए गए स्लैबों को हटाकर नालियों में जमा गंदगी को बाहर निकाला। पंचायत अध्यक्ष ने यह भी बताया कि मौसम साफ होने पर नालियों में ब्लीचिंग पाउडर एवं कीटनाशक का स्प्रे भी किया जाएगा, ताकि नालियों में मच्छर, मक्खी आदि कीट पैदा न हो सकें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ