Banbasa News - नगर पंचायत बनबसा के पर्यावरण मित्रों की मदद से दुरुस्त हुयी पानी की निकासी।

Banbasa News - नगर पंचायत बनबसा के पर्यावरण मित्रों की मदद से दुरुस्त कर पानी की निकासी की गयी
Banbasa News


बनबसा। बारिश के मौसम को देखते हुए नगर पंचायत की ओर से नगर की नालियों की सफाई का कार्य जोरों पर है।  नगर पंचायत अध्यक्ष रेनू अग्रवाल एवं प्रभारी अधिशासी अधिकारी डाॅ० के० एस० रंजन के निर्देशानुसार पूरे नगर की नालियों की सफाई का कार्य किया जा रहा है। 

 बृहस्पतिवार की बारिश के बाद बस अड्डे और पेट्रोल पंप के पास पानी जमा हो गया था, जबकि नाली के मुहाने पर कचरा अटक गया था, जिसे नगर पंचायत बनबसा के पर्यावरण मित्रों की मदद से दुरुस्त कर पानी की निकासी की गयी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ