![]() |
NHPC, बनबसा चिकित्साधीक्षक डाॅ. ज्योतिर्मय जैन। |
बनबसा। वैश्विक महामारी कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में टनकपुर पावर स्टेशन एनएचपीसी के चिकित्सा विभाग की टीम कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही है। संक्रमणकाल में टीम ने चिकित्साधीक्षक डाॅ. ज्योतिर्मय जैन के नेतृत्व में कई ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर लगाकर लोगों को दवाइयां और इम्युनिटी बूस्टर बांटे, जबकि कई स्थानों पर जागरूकता शिविर भी लगाए।
टनकपुर पावर स्टेशन एनएचपीसी के प्रभारी महाप्रबंधक एसके शर्मा के निर्देशन में चिकित्साधीक्षक डाॅ. जैन कोरोना को लेकर शुरुआत से ही अलर्ट मोड पर हैं। उन्होंने कोरोना की दूसरी लहर शुरू होते ही चिकित्सा विभाग की टीम के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में तीन जागरूकता शिविर लगाए, जहां लोगों को कोरोना से बचाव के प्रति जागरूक किया गया। बताया गया कि हमें कोरोना से घबराना नहीं है। दृढ़ इच्छाशक्ति से समय रहते इसका इलाज करना है। इसके अलावा शिविर लगाकर दवाइयां और इम्युनिटी बूस्टर बांटे। सीएमएस डाॅ.एचएस ह्यांकी और डाॅ. उमर की टीम के साथ टनकपुर पावर स्टेशन के चिकित्सालय में कैंप लगाकर लोगों को कोरोना का टीका लगाया, जिससे अब तक करीब पांच सौ से अधिक लोग लाभान्वित हुए और यह कार्य अभी जारी है। डाॅ. जैन और उनकी टीम द्वारा कोरोना से बचाव एवं वैक्सीनेशन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए जागरूक किया जा रहा है। साथ ही एनएचपीसी में कोरोना की जांच के लिए कैंप भी लगाए जा रहे हैं।
आज बुधवार को बनबसा में कोरोना जांच में इतने मरीज आये कोरोना पॉजिटिव। Banbasa News
0 टिप्पणियाँ