![]() |
Banbasa News |
बनबसा। कोरोना की दूसरी लहर के बीच जीवनरक्षक दवाओं और उपकरणों की कालाबाजारी की लगातार मिल रही शिकायतों के मद्देनजर जगह-जगह व्यापार मंडल द्वारा लोगों को बेहद सस्ती दरों पर आॅक्सीमीटर उपलब्ध कराया जा रहा है। सीमांत क्षेत्र बनबसा की जनता की ओर से भी सस्ती दरों पर आॅक्सीमीटर उपलब्ध कराने की मांग उठने लगी है।
व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष भरत भंडारी, सभासद पंकज भट्ट, संजय ठाकुर, रफी अंसारी आदि का कहना है कि बनबसा चंपावत जिले का आखिरी कस्बा होने के साथ ही नेपाल और ऊधम सिंह नगर की सीमा से लगा हुआ है। इस कारण यहां के लोगों में संक्रमण का खतरा अधिक रहा। वहीं, बनबसा में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं नहीं मिलने के कारण यहां के लोगों को खटीमा या टनकपुर दौड़ना पड़ा है। उनके पास ऐसे कोई उपकरण भी नहीं हैं, जिनसे घर पर ही स्वास्थ्य की जांच की जा सके। इसके इतर कई जगह व्यापार मंडल की ओर से आम जनता को मात्र 500 रुपये में आॅक्सीमीटर उपलब्ध कराया जा रहा है, जो इस राष्ट्रीय आपदा के समय आम जनता के लिए काफी राहत भरा है। उन्होंने सीमांत की जनता को भी इसी तरह सस्ती दरों पर आॅक्सीमीटर उपलब्ध कराने की मांग उठाई है।
0 टिप्पणियाँ