![]() |
तस्करों से बरामद लकड़ी के साथ मनिहारगोठ चौकी प्रभारी उप निरीक्षक तेज कुमार |
टनकपुर। चौकी मनिहारगोठ पुलिस को जंगल में लकड़ी तस्करी की सूचना मिली। जिसके बाद चौकी मनिहारगोठ पुलिस द्वारा उक्त घटनास्थल पर दविश देकर 04 गिल्टे अवैध सागौन के बरामद कर वन विभाग के सुपुर्द किये गये।
दिनांक 04.06.2021 को रात्रि करीब 11:30 बजे मुखबिर से थाना टनकपुर क्षेत्रान्तर्गत जंगल में लकड़ी तस्करी की सूचना पुलिस को मिली। सूचना मिलने पर मनिहारगोठ चौकी प्रभारी उप निरीक्षक तेज कुमार के नेतृत्व में कॉन्स्टेबल अशरफ खान और कॉन्स्टेबल हेमचंद्र की पुलिस टीम द्वारा रेलवे पटरी टावर मनिहारगोठ के पास दबिश दी गयी। लकडी तस्करों को पुलिस टीम के पहुँचाने सूचना जैसे ही मिली वह रात के अन्धेरे का फायदा उठाकर वहां से नौ दो ग्यारह हो लिये। जल्दीबाजी में तस्कर सागौन के गिल्टे वही फेंककर फरार हो गये। पुलिस टीम द्वारा काफी दूर तक उनका पीछा किया गया लेकिन, अन्धेरे का फायदा उठाकर तस्कर भागने में सफल रहे।
इस दौरान पुलिस टीम ने मौके से अवैध रूप से काटे गए चार गिल्टे सागौन की लकड़ी के बरामद किये। इन बरामद सागौन की लकड़ी को आवश्यक कार्यवाही हेतु उपनिरीक्षक तेज कुमार द्वारा वन विभाग के सुपुर्द कर दिया गया। तस्करों के विरूद्ध की तालाशी की कार्यवाही जारी है, पुलिस टीम द्वारा उनके जल्दी ही पकड़े जाने का दावा किया गया है।
0 टिप्पणियाँ