Banbasa News - बनबसा पुलिस ने 21 अद्धे देशी शराब के साथ 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया।

 

बनबसा पुलिस की गिरफ्त में देशी शराब का तस्कर

बनबसा। जनपद चम्पावत पुलिस द्वारा नशे व मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाये जा रहे अपने अभियान को जारी रखते हुये, बनबासा में पुलिस द्वारा पुनः एक व्यक्ति को देशी शराब की अवैध तस्करी करते हुये गिरफ्तार किया गया।

 बनबसा थाने की महिला उपनिरीक्षक सुमन पंत के नेतृत्व में कॉन्स्टेबल सुरेंद्र सिंह और कॉन्स्टेबल दीपक रावत की टीम ने गश्त के दौरान दिनांक 05/06/2021 को जनपद चम्पावत के थाना बनबसा क्षेत्रान्तर्गत चुनाभट्टा के पास से एक अभियुक्त अनूप सिंह उर्फ कल्लू पुत्र स्व0 अनिल सक्सेना जो कि वार्ड नं० 05, झोपड़पट्टी, नगर पंचायत क्षेत्र, थाना बनबसा, जिला चम्पावत का निवासी है। पुलिस नअभियुक्त अनूप सिंह के कब्जे से 21अद्धे देशी शराब बरामद कर उसे गिरफ्तार किया गया।

  इस संबंध में अभियुक्त अनूप के विरुद्ध बनबसा थाने में मुकदमा FIR No- 37/21 अंतर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर लिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ