Banbasa News - बनबसा पुलिस ने 252 पाउच कच्ची शराब के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार किये, 01 मोटरसाइकिल भी सीज।

Banbasa News - बनबसा पुलिस ने 252 पाउच कच्ची शराब के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार किये, 01 मोटरसाइकिल भी सीज।

बनबसा पुलिस की गिरफ्त में नानकमत्ता निवासी शराब तस्कर 

बनबसा। चम्पावत जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत सघन चैकिंग के दौरान बनबसा पुल के चौकी इंचार्ज गोविन्द सिंह बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बड़ी सफलता प्राप्त करते हुये 252 पाउच कच्ची शराब के साथ नानकमत्ता निवासी दो युवकों को गिरफ्तार कर उनका एक दोपहिया वाहन भी सीज किया। 


Banbasa News - बनबसा पुलिस ने 252 पाउच कच्ची शराब के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार किये, 01 मोटरसाइकिल भी सीज।

बनबसा पुलिस की गिरफ्त में नानकमत्ता निवासी दूसरा शराब तस्कर 

  दिनांक 04/06/2021 को उप निरीक्षक गोविन्द सिंह बिष्ट के नेतृत्व में कांस्टेबल ब्रिजेश कुमार, कांस्टेबल जीवन चन्द्र पाण्डेय, कांस्टेबल त्रिभुवन सिंह व होमगार्ड भुवन चन्द्र की टीम गश्त को निकली थी। गश्ती टीम को थाना बनबसा क्षेत्रान्तर्गत बेलबन्दगोठ छोटी पुलिया के पास एक बिना नंबर की CT-100 मोटर साइकिल पर दो संधिग्ध युवक दिखे, जो लोकल के नहीं लग रहे थे, शक होने पर पुलिस टीम का नेतृत्व कर रहे गोविन्द बिष्ट द्वारा उन युवकों से पूछताछ की गयी तो उनका शक गहरा गया, फिर जब पुलिस टीम द्वारा उनकी तलाशी ली गयी तो उनके पास से कुल 252 बोतल कच्ची शराब प्राप्त हुयी।

 जिसमें पहले अभियुक्त धर्मेन्द्र सिंह पुत्र श्री कश्मीर सिंह, निवासी प्रतापपुर, थाना नानकमत्ता, जिला उधम सिंह नगर के कब्जे से 126 पाउच कच्ची शराब तथा दूसरे अभियुक्त अम्रेन्द्र सिंह पुत्र कुलवन्त सिंह, निवासी प्रतापपुर, थाना नानकमत्ता, जिला उधम सिंह नगर के कब्जे से भी 126 पाउच कच्ची शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया। साथ ही बिना नंबर की मोटर साइकिल CT-100 को भी सीज कर दिया गया। इस संबंध में थाना बनबसा में मुकदमा FIR No- 34,35/21 अंतर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ