Banbasa News - बनबसा पुलिस द्वारा शराब तस्कर को 72 पाउच कच्ची शराब के साथ किया गया गिरफ्तार।

 

बनबसा पुलिस की गिरफ्फ्त में कच्ची शराब तस्करी करने वाला युवक 

बनबसा। थाना बनबसा पुलिस द्वारा अवैध शराब की तस्करी करने वाले अभियुक्त को 72 पाउच कच्ची शराब के साथ किया गया गिरफ्तार। चम्पावत पुलिस अधीक्षक श्री लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार एवं क्षेत्राधिकारी महोदय चंपावत/टनकपुर के निर्देशन में जनपद चम्पावत में मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम हेतु अभियान चलाकर वैधानिक कार्यवाही करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।

  इसी क्रम में दिनांक 03/06/2021 को बनबसा पुलिस के उपनिरीक्षक अरविन्द कुमार, कानि0 मंजीत सिंह और कानि0 रितेश बोहरा की संयुक्त टीम ने दबिश देकर जनपद चम्पावत के थाना बनबसा क्षेत्रान्तर्गत हुड्डी नदी के किनारे से अभियुक्त सूरज राम पुत्र लछी राम, निवासी मोहनपुर आमबाग, टनकपुर (चम्पावत) उम्र- 32 वर्ष को गिरफ्तार किया। अभियुक्त सूरज राम के कब्जे से 72 पाउच कच्ची शराब के बरामद किये गये। इस संबंध में बनबसा थाने में मुकदमा FIR No- 33/21 अंतर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ