Banbasa News - व्यापार मण्डल बनबसा ने बाजारों को खुलवाने के लिए फिर भेजा मुख्यमन्त्री तीरथ रावत को ज्ञापन।

व्यापार मण्डल बनबसा द्वारा मुख्यमंत्री को भेजा गया ज्ञापन।

बनबसा। उत्तराखण्ड प्रदेश के सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को दोबारा खोलने की मांग बनबसा में भी उठने लगी है। व्यापार मण्डल अध्यक्ष परमजीत सिंह गाँधी ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर व्यापारियों की दयनीय आर्थिक स्थिति के मद्देनजर सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों को खोलने का आदेश जारी करने की मांग की है। विधायक कैलाश गहतोड़ी के माध्यम से मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को भेजे ज्ञापन में प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल, उत्तराखण्ड की बनबसा ईकाई से जुड़े पदाधिकारियों ने कहा है कि बनबसा के व्यापारी पिछले लगभग 15 महीनों से बेहद खाराब स्थितियों में अपना जीवन यापन कर रहे हैं, लेकिन धीरे धीरे हालात और बिगड़ते जा रहे हैं। व्यापारियों के सामने अपने परिवार के भरण-पोषण का संकट खड़ा हो गया है। व्यापारियों को अपने कर्मचारियों का भुगतान, दुकानों व मकानों का किराया, बिजली बिलों आदि का पैसा भी अपनी जेब से भरना पड़ रहा है। दुकान में रखा सामान खराब होने की अतिरिक्त मार भी व्यापारी को झेलनी पड़ रही है। कुछ ही समय में बरसात का मौसम शुरू हो जायेगा जिस की वजह से व्यापार वैसे भी प्रभावित रहता है।

 बनबसा अध्यक्ष परमजीत सिंह ने कहा कि बनबसा का अधिकंश व्यापार वैसे भी नेपाल बॉर्डर बन्द होने की वजह से प्रभावित है। लम्बे समय से दुकानें बन्द होने की वजह से कई व्यापारी कर्जे में डूब गये हैं और कई छोटे व्यापरियों का तो और भी बुरा हाल है, उनके परिवार के आगे भुखमरी जैसे हालत उत्पन्न हो गये हैं। व्यापारिक प्रतिष्ठानों के लम्बे समय तक बन्द रहने से कहीं ना कहीं राज्य सरकार को भी राजस्व का भारी नुकसान उठाना पड़ हो रहा है। वर्तमान में राज्य व चम्पावत जिले में कोरोना महामारी के मामलों में लागतार कमी देखी जा रही है। इसलिए राज्य का व्यापारी संगठन आपसे अनुरोध करता है कि परिस्थितियों को देखते हुये व्यापारी प्रतिष्ठानों को पूर्ववत खोला जाये।

क्षेत्रीय विधायक को ज्ञापन सौपनें वालों में व्यापार मण्डल अध्यक्ष परमजीत सिंह गाँधी, महामंत्री अभिषेक गोयल, उपाध्यक्ष ठा0 संजय सिंह, कोषाध्यक्ष लोकेश पारिक सहित आदि व्यापारी शामिल थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ