Breking News - बदलाव के बाद उत्तराखंड राज्य सरकार के कोरोना कर्फ्यू के नए दिशानिर्देश क्या हैं? विस्तार से पढ़ें।

देहरादून। राज्य सरकार द्वारा बढ़ते कोरोना संक्रमण के रोकथाम के एवं नियंत्रण के दृष्टिगत दिनांक 14 जून 2021 को जारी की गयी कोरोना कर्फ्यू की अवधि को गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी आदेश संख्या- 403/2020 (दिनांक 27 मई 2021) के प्रावधानों को संज्ञान में लेते हुये अग्रिम 7 दिनों के लिये बढ़ा दिया गया है। अब राज्य में COVID Curfew दिनांक  29 जून 2021 प्रातः 6:00 बजे तक रहेगा।

उत्तराखण्ड में कोरोना कर्फ्यू निम्नलिखित दिशानिर्देशों के साथ एक हफ्ते के लिये बढ़ाया जा रहा है-

  • राज्य में COVID Curfew दिनांक 22 जून 2021 प्रातः 6:00 बजे से दिनांक 29 जून 2021 प्रातः 6:00 बजे तक प्रभावी रहेगा।
  • नये आदेश के बाद समस्त व्यापारिक प्रतिष्ठान दिनांक 22, 23, 24, 25 एवं 28 जून 2021 क्रमशः मंगलवार, बुधवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार एवं सोमवार को प्रातः 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक खुले रहेंगे। लेकिन समस्त सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, जिम, खेल संस्थान, स्टेडियम, खेल के मैदान, स्विमिंग पूल, थियेटर, पार्क और ऑडिटोरियम आदि से सम्बन्धित समस्त गतिविधियां अग्रिम आदेश तक बंद रहेंगे।
  • सभी सब्जियों फलों की दुकानें, दूध की डेयरियां, मिठाई की दुकानें दैनिक रूप से खुलेंगे। जिनके खुलने का समय प्रातः 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक का होगा।
  • कोविड कर्फ्यू के दौरान 26 एवं 27 जून, 2021 दिन शनिवार एवं रविवार को बाजार पूर्णता बंद रहेंगे।
  • 26 एवं 27 जून, 2021 दिन शनिवार एवं रविवार को नगर निकाय द्वारा सार्वजनिक स्थल और आवासीय क्षेत्रों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, मार्केट एवं मंडी आदि भीड़भाड़ वाले स्थानों पर निरंतर सैनिटाइजर का छिडकाव कराया जायेगा।
  • होटल, भोजनालय और ढाबों में 50% क्षमता के साथ खाने के संचालन की अनुमति होगी। लेकिन साथ ही दुकानस्वामियों को ग्राहकों को खाद्य पदार्थों को होम डिलीवरी के लिए प्रोत्साहित भी करना होगा।
  • इस अवधि में बाहरी राज्यों से उत्तराखंड राज्य में आने वाले सभी व्यक्तियों को अधिकतम 72 घंटे पुरानी आरटी पीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी। साथ ही उत्तराखंड राज्य में प्रवेश के लिए स्मार्ट सिटी के वेवपोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा।

क्या है राज्य सरकार की नयी कोरोना कर्फ्यू  की गाइडलाइन्स पढिये विस्तार से:-


New Corona Guidelines 01


New Corona Guidelines 02


New Corona Guidelines 03


New Corona Guidelines 04


New Corona Guidelines 05


New Corona Guidelines 06


New Corona Guidelines 07


New Corona Guidelines 08


New Corona Guidelines 09


New Corona Guidelines 10


New Corona Guidelines 11


Breaking News - मानसून को लेकर उत्तराखण्ड सरकार ने किया येलो अलर्ट जारी, जाने क्या है आपके जिले का हाल।

एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ