Banbasa News - बनबसा पुलिस ने 71 पाउच कच्ची शराब के साथ मीना बाजार निवासी अभियुक्त को गिरफ्तार किया।

Banbasa News - बनबसा पुलिस ने 71 पाउच कच्ची शराब के साथ मीना बाजार निवासी अभियुक्त को गिरफ्तार किया।

बनबसा पुलिस की गिरफ्त में मीना बाजार निवासी अभियुक्त अरुण कश्यप।


बनबसा। नशे व मादक पदार्थो के विरुद्ध तस्करी के लिये चलाये जा रहे जिला चम्पावत पुलिस के अभियान के क्रम में दिनांक 18 जून 2021 को देर शाम में बनबसा थाना पुलिस ने 71 पाउच देशी शराब के साथ मीना बाजार, बनबसा निवासी एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

    बनबसा पुलिस ने उप निरीक्षक सुमन पन्त के नेतृत्व में एक पुलिस टीम बना कर मीना बाजार स्थित वन विभाग की चौकी के पास साल के जंगल से एक अभियुक्त को कच्ची शराब की तस्करी करते हुये रंगेहाथ पकड़ा। पकड़े गये अभियुक्त का नाम अरुण कश्यप पुत्र स्व0 देवेंद्र कश्यप, निवासी नगर पंचायत वार्ड नंबर 07, मीना बाजार, थाना बनबसा, जिला चम्पावत है। पुलिस ने अरुण के कब्जे से 71 पाउच कच्ची शराब बरामद कर उसे गिरफ्तार लिया गया।

    इस संबंध में थाना बनबसा में मुकदमा FIR No- 42/21 अंतर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया। महिला उप निरीक्षक सुमन पन्त की अध्यक्षता में कॉन्स्टेबल मनजीत सिंह, कॉन्स्टेबल परमजीत सिंह, कॉन्स्टेबल नरेंद्र सिंह और कॉन्स्टेबल सुरेंद्र कुमार की पुलिस टीम द्वारा यह कार्यवाही की गयी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ