कोरोना वैक्सीन लगवाने हेतु रजिस्ट्रेशन कैसे करें ? Banbasa News

कोरोना वैक्सीन लगवाने हेतु रजिस्ट्रेशन कैसे करें ? Banbasa News

Banbasa News - कोरोना वैक्सीन लगवाने हेतु रजिस्ट्रेशन कैसे करें?


1. कोरोना की वैक्सीन लगवाने के लिए कोविन ऐप, अरोग्य सेतु ऐप या फिर कोविन की वेबसाइट (https://selfregistration.cowin.gov.in/) पर जाना होगा। 

 2. वहां पर उन्हें अपने मोबाइल नम्बर को दर्ज करना होगा। 
 
3. उसके बाद एक ओटीपी के जरिए अपना एकाउंट बनाना होंगा। 

4. वहीं उसमें दिए गए फॉर्म में नाम, उम्र, लैंगिक जानकारी के साथ कोई पहचान पत्र (आधार-कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट पेंशन बुक, NPR स्मार्ट कार्ड या वोटर id ) तथा उसका नंबर अपडेट करना होगा। 

5. जिसके बाद टीकाकरण केंद्र का चयन (जो पिन कोड या राज्य तथा जिले का चयन दोनों तरीके से किया जा सकता है ) कर तथा उसके बाद उपलब्ध सीटों में अप्वाइंटमेंट लेकर वैक्सीन लगवाई जा सकेगी। 

 वैक्सीन लगवाने जाते समय क्या क्या डाक्यूमेंट्स लगेंगे ? 

1. आपको वैक्सीनेशन सेंटर में अपना पहचान पत्र (जो आपने रजिस्ट्रेशन के समय चुना था) लेकर जाना है | 

2. आपके मोबाइल में स्लॉट बुकिंग के बाद जो SMS के माध्यम से पिन प्राप्त हुआ है वह लेकर अवश्य जाएँ |

   कृपया ध्यान दें :- 

  • बनबसा में 45+ की उम्र के व्यक्तियों का वैक्सीनेशन NHPC बनबसा तथा 18 से 44 वर्ष के व्यक्तियों का वैक्सीनेशन भजनपुर में हो रहा है | 
  • Pregnant तथा स्तनपान कराने वाली महिलाओं को फिलहाल वैक्सीन नहीं लगेगी | 
  • प्रत्येक दिन दोपहर 02:00 बजे सीमित सीटों में रजिस्ट्रेशन ओपन होता है |

Banbasa News - बनबसा पुलिस और एस0ओ0जी0 की संयुक्त टीम ने 30 लाख की स्मैक के साथ अन्तर्राज्यीय तस्कर को पकड़ा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ