![]() |
Banbasa News |
सीमांत क्षेत्र के पूर्णागिरि इंटर काॅलेज भजनपुर में बनाए गए टीकाकरण केंद्र में 18 से अधिक और टनकपुर पावर स्टेशन के चिकित्सालय में 45 से अधिक आयु के लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा रही है। टनकपुर पावर स्टेशन के चिकित्सालय डाॅ.ज्योतिर्मय जैन ने बताया कि सोमवार को वैक्सीन खत्म होने से टीकाकरण कार्य ठप रहा। इस कारण वैक्सीन लगाने आए लोग निराश लौटे। वहीं, जानकारी के अभाव में दूसरी डोज लगाने के लिए लोग 42 दिन बाद आ रहे हैं, जबकि इनकी समयसीमा बढ़ाकर 84 दिन कर दी गई है। सोमवार को ऐसे दर्जनों लोग केंद्र पर पहुंचे, जहां उन्होंने समझाकर लौटाया गया। नोडल अधिकारी डाॅ.उमर ने बताया कि मंगलवार को वैक्सीन मिलने पर टीकाकरण कार्य सुचारू कराया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ