Banbasa News - बनबसा में शासन के निर्देश पर आर्थिक मदद हेतु भरे गये फॉर्म।

बनबसा नगर पंचायत कार्यालय में फार्म जमा करते लोग।

बनबसा। शासन के निर्देशानुसार लॉकडाउन, कर्फ्यू तथा बाज़ार के बंद होने के कारण जो लोग बेरोजगार हुए हैं ऐसे सभी लोगों को आर्थिक सहायता दिलाने के लिए अब जमीनी स्तर पर काम शुरू हो गया है। इसी  क्रम में नगर पंचायत कार्यालय बनबसा में 600 लोगों के फॉर्म भरे गये।
 
 नगर पंचायत अध्यक्ष रेनू अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन। के निर्देशानुसार कोरोना संक्रमण के इस काल में लागू लाॅकडाउन, कर्फ्यू या बाजारबंदी के कारण बुरी तरह से प्रभावित हुए नगर पंचायत क्षेत्र में व्यवसाय करने वाले गरीब दुकानदारों एवं कामगारों को आर्थिक सहायता प्रदान की जानी है। इसमें सड़क किनारे बैठकर आजीविका चलाने वाले जैसे मोची, फेरी वाले, साइकिल पंक्चर करने वाले, गमले, मिट्टी के बर्तन बेचने वाले, ठेले पर पौधे, गमले बेचने वाले, लोहार, चूड़ी आदि बेचने वाले और घरेलू एवं निर्माण कार्य करने वाले मजदूर, जो श्रम विभाग में पंजीकृत नहीं हैं के अलावा कर्फ्यू के कारण वर्तमान में जो बेरोजगार हैं, उन्हें शामिल किया गया है।

 इन्हें शासन से दो हजार रुपये प्रति व्यक्ति आर्थिक मदद दी जानी है। पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ऐसे लोगों के फार्म जमा किए जा रहे हैं, जिसमें आधार, बैंक पासबुक और एक फोटो भी संलग्न है। फार्म जमा करने का काम मंगलवार और बुधवार को किया गया, जिसमें मंगलवार को 400 और बुधवार को 200 लोगों के फार्म पंचायत कार्यालय में जमा किए गए हैं। सभी वार्डों के सभासदों के प्रमाणपत्र लेने के बाद बृहस्पतिवार को इसकी सूचना शासन को दी जाएगी। साथ ही सभी फार्म गूगल मीट पर भरकर भेजे जाएंगे।

 पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि शासन द्वारा जारी श्रेणी के अंतर्गत आने वाले अधिक से अधिक लोगों को इस योजना का लाभ दिलाने की कोशिश की जाएगी। बुधवार को पंचायत कार्यालय में फार्म जमा करने वाली टीम में प्रभारी ईओ डाॅ.केएस रंजन, सहायक लेखाकार सतीश कुमार समेत उपनल कर्मियों, सातों वार्डों के सभासदों और सभी पंचायत कर्मचारी ने सहयोग किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ