Banbasa News - आज पचपकरिया के स्कूल में लगाया गया स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वैक्सीन लगाने हेतू टीकाकरण कैम्प।

Banbasa News -  आज पचपकरिया के स्कूल में लगाया गया स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वैक्सीन लगाने हेतू टीकाकरण कैम्प।
पचपकरिया स्कूल में 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को वैक्सीन लगाती स्वास्थ्य विभाग की महिला कर्मचारी

बनबसा। 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को घर के पास कोरोना वैक्सीन लगाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग ने ग्रामीण क्षेत्रों में कैम्पों के माध्यम से टीकाकरण शुरू किया है। इसी क्रम में मंगलवार को पचपकरिया स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शिविर लगाया गया, प्राप्त जानकारी के अनुसार यहाँ पर 21 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गयी।

  नोडल अधिकारी डाॅ० उमर ने बताया कि पचपकरिया स्कूल में मंगलवार सुबह से ही स्वास्थ्य विभाग की टीम को तैनात कर दिया गया था, जहां 45 वर्ष से अधिक आयु के कुल 21 लोगों को कोरोना की पहली डोज लगायी गयी। बुधवार को गुद्मी के प्राइमरी विद्यालय में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैंप लगाया जायेगा। टीम में प्रधानाध्यापक भूपाल सिंह खोलिया, एएनएम रीना राना, आशा कविता बसेरा, लिपिक हिमांशु कलौनी शामिल थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ