Banbasa News - जानिये क्यों मंगलवार को ठप रहा बनबसा के दोनों कोरोना टीकाकरण केन्द्रों पर वैक्सीन लगाने का काम।

Banbasa News - Vaccine Update

बनबसा। श्री पूर्णागिरी इन्टर कॉलेज भजनपुर में कोरोना वैक्सीन नहीं मिलने की वजह से बनबसा क्षेत्र के 18 वर्ष से 44 वर्ष आयु वाले लोगों का टीकाकरण दूसरे दिन भी ठप रहा। इस कारण उन्हें निराशा हाथ लगी। ज्ञात हो कि शनिवार, रविवार को भजनपुर के टीकाकरण केन्द्र पर कोरोना वैक्सीन छुट्टी के कारण नहीं लगी और अब सोमवार और मंगलवार को वैक्सीन की कमी के चलते टीकाकरण बन्द रहा। अब कल बुधवार को ANM द्वारा बच्चों का टीकाकरण किया जायेगा जिसके चलते भी 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का टीकाकरण बन्द रहेगा।

 दूसरी ओर वैक्सीन की पहली डोज लगाने के लिए 45 वर्ष से अधिक आयु वाले एक भी व्यक्ति के नहीं आने से टनकपुर पावर स्टेशन NHPC के चिकित्सालय में भी टीकाकरण कार्य ठप रहा। डाॅ० ज्योतिर्मय जैन ने बताया कि दूसरी डोज वाले कुछ लोग केन्द्र में आये थे, लेकिन 84 दिन पूरे नहीं होने की वजह से उन्हें लौटा दिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ