कोरोना कर्फ्यू की दूसरी लहर के बाद एक जुलाई से उत्तराखण्ड रोडवेज ने हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ के लिये बसों का संचालन शुरू।

कोरोना कर्फ्यू की दूसरी लहर के बाद एक जुलाई से उत्तराखण्ड रोडवेज ने हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ के लिये बसों का संचालन शुरू।


देहरादून। कोरोना कर्फ्यू की दूसरी लहर के बाद उत्तराखण्ड रोडवेज ने हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ के लिये बसों का संचालन शुरू कर दिया है। अभी रोडवेज सिर्फ 50 प्रतिशत सवारी के साथ ही संचालित होगी। हर बार यात्रा शुरू होने से पूर्व बस को पूर्णरूप से सैनाटाइज किया जाना अनिवार्य होगा। कोरोना महामारी की दूसरी लहर के चलते लागू कोरोना कर्फ्यू के वजह से हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ के लिये बसों का संचालन बंद था।

    उत्तराखण्ड राज्य में कोरोना वायरस के मामले कम होते ही परिवहन विभाग ने दूसरे राज्यों के लिए बस चलाने  की तैयारी शुरू कर दी है। उत्तराखण्ड परिवहन विभाग के निरंतर प्रयासों के बाद ही हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ ने बसों के संचालन का आदेश प्रदान कर दिया है। मण्डल प्रबंधक संजय गुप्ता ने सभी रोडवेज डिपो के लिए इस सम्बन्ध में आदेश जारी कर दिया है। इस आदेश के बाद देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार से चंडीगढ़, शिमला और धर्मशाला के लिए बसों संचालन किया जा सकेगा। यह बसें पौंटासाहिब होते हुये चलायी जायेंगी। सभी रोडवेज ड्राईवर व बस कंडक्टरों को आदेशित किया गया है कि उन्हें दोनों राज्यों और भारत सरकार की कोरोना कर्फ्यू गाइडलाइंस का पालन करना होगा। उत्तराखण्ड परिवहन निगम की ओर से दिल्ली और उत्तर प्रदेश के लिए बसों को चलाने का प्रयास लगातार जारी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ