Banbasa News - बनबसा पुलिस द्वारा आज भी कोरोना नियम ना मानने वालों के काटे गये चालान।

Banbasa News - बनबसा पुलिस द्वारा आज भी कोरोना नियम ना मानने वालों के काटे गये चालान।

Banbasa News

बनबसा। जगबुढा पुल पर कोरोना नियमों के उल्लंघन व सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने पर बनबसा थाने की एसआई अंजू यादव और विजयलक्ष्मी ने पांच लोगों के चालान काटकर जुर्माना वसूल किया है। उन्होंने बताया कि बार बार समझाने पर भी कुछ लोग अभी भी नहीं मान रहे हैं और कोरोना नियमों की अनदेखी कर उन्हें तोड़ रहे हैं। ऐसे लोगों के विरुद्ध बनबसा पुलिस शख्त कार्यवाही करने के लिये प्रतिबद्ध है। साथ ही बनबसा क्षेत्र में किसी निर्धन, असहाय व्यक्ति को किसी भी आवश्यक चीज की जरूरत होगी तो उसके लिये बनबसा पुलिस मिशन हौसला के तहत 24 घण्टे तैयार है।

Banbasa News - जानिये आज शुक्रवार को बनबसा में कितने लोग निकले कोरोना पॉजिटिव।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ