Banbasa News - बनबसा की स्वास्थ्य टीम के सम्मानित होने पर बनबसा के जनप्रतिनिधियों ने जतायी खुशी।

Banbasa News - बनबसा की स्वास्थ्य टीम के सम्मानित होने पर बनबसा के जनप्रतिनिधियों ने जतायी खुशी।

डाॅ.दानिश और फार्मेसिस्ट अमित जोशी


बनबसा। उत्तराखण्ड कैबिनेट खेल मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री अरविंद पाण्डेय एवं पूर्व सांसद बलराज पासी ने 21 मई को टनकपुर नगर पालिका सभागार में आयोजित हुए कार्यक्रम में कोविड ड्यूटी के दौरान बेहतरीन कार्य करने पर बनबसा के नोडल अधिकारी डाॅ० उमर, डाॅ० दानिश और फार्मेसिस्ट अमित जोशी को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर के सम्मानित किया था। 

Banbasa News - बनबसा की स्वास्थ्य टीम के सम्मानित होने पर बनबसा के जनप्रतिनिधियों ने जतायी खुशी।

बनबसा के नोडल अधिकारी डाॅ.उमर।

 बनबसा की स्वास्थ्य टीम के तीनों सदस्यों को सम्मान मिलने पर फार्मिसिस्ट अमित जोशी की माँ हेमा जोशी (पूर्व जिलाध्यक्ष, भाजपा), बनबसा जिला पंचायत सदस्य पुष्कर कापड़ी, बनबसा नगर पंचायत अध्यक्ष रेनू अग्रवाल, कनिष्ठ ब्लाॅक प्रमुख मोहन राजूपत, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रेम सिंह ज्याला, कपिल भार्गव, महेश मुरारी, देवेंद्र ठाकुर, व्यापार मंडल अध्यक्ष परमजीत सिंह गांधी, सभासद मोनू ठाकुर, पंकज भट्ट आदि ने खुशी जताई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ