Banbasa News - आज बनबसा में रैपिड एंटीजन जांच में कोई मरीज नहीं आया कोरोना पॉजिटिव।

Banbasa News - Today`s Corona Update

बनबसा। बनबसा की अंतरराज्यीय सीमा जगबूढ़ा पुल पर तैनात स्वास्थ्य कर्मी बाहरी राज्यों एवं क्षेत्रों से आ रहे लोगों की कोरोना जांच में निरंतर जुटे हैं। रविवार को उन्होंने 10 लोगों की आरटी-पीसीआर जांच कर रिपोर्ट भेजी, जबकि 74 लोगों के रैपिड एंटीजन टेस्ट किए, जिसमें कोई भी पाॅजिटिव नहीं आया। 19 मई की आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट में तीन लोग पाॅजिटिव आये हैं, जिन्हें होम आइसोलेट किया गया है।

Banbasa News - बनबसा की स्वास्थ्य टीम के सम्मानित होने पर बनबसा के जनप्रतिनिधियों ने जतायी खुशी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ