जानिये भजनपुर टीकाकरण केंद्र में सोमवार को चौथे दिन कितने 18+ लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन। Banbasa News

बनबसा में चौथे दिन  भजनपुर टीकाकरण केंद्र में अपनी बारी का इंतज़ार करते लोग

बनबसा। आज चौथे दिन भी भजनपुर स्थित पूर्णागिरि इंटर काॅलेज में 18 से अधिक आयु के लोगों के टीकाकरण का कार्य जारी रहा। पूर्णागिरि इंटर काॅलेज, भजनपुर में 18 से अधिक आयु के कुल 370 लोगों को सोमवार को कोवैक्सीन लगाई गई।

भजनपुर टीकाकरण केन्द्र पर टीका लगवाते चकरपुर निवासी ललित भट्ट जी 

  भजनपुर टीकाकरण केंद्र में तैनात हेल्थ सुपरवाइजर गणेश चंद ने बताया कि वैक्सीन लगवाने के लिए दोपहर एक बजे तक भीड़ लग रही है, इसके बाद इक्का-दुक्का लोग ही आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि केंद्र में वैक्सीन लगाने के बाद फिलहाल किसी को कोई परेशानी नहीं हो रही है।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ