![]() |
सोशल मीडिया पर वायरल ललित ज्याला की फोटो |
खटीमा। सूत्रों के हवाले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि खटीमा के चर्चित सूरज चन्द हत्याकाण्ड के मुख्य आरोपी ललित ज्याला ने गुजरात में फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। यह जानकारी खटीमा कोतवाली पुलिस को सीटीसी थाना, जिला जामनगर, गुजरात पुलिस ने मृतक के पास मिली आईडी के आधार पर बतायी है। सोशल मीडिया पर उसका एक फोटो भी वायरल हुआ है, चकरपुर चौकी प्रभारी धीरज वर्मा ने ललित ज्याला के नोगवानाथ गाँव स्थित घर पर परिजनों से इस सम्बन्ध में पूछताछ की जिसमें परिजनों द्वारा उसकी पहचान की पुष्टि की गयी है। मामले की पूरी तहकीकात के लिये स्थानीय पुलिस गुजरात जायेगी।
बताते चलें कि ललित ज्याला पिछले छः महीने से फ़रार था और पुलिस की नजरों से छुपता फिर रहा था। उसके शव के पास एक वोटर आईडी कार्ड मिला है, जिसमें उसका नाम राजीव सिंह पुत्र जमन सिंह लिखा है। प्राप्त वोटर कार्ड में पिता का नाम सही है, बताया जा रहा ललित अपना नाम बदलकर जामनगर, गुजरात के एक होटल में काम कर रहा था। बहरहाल पुलिस हर सम्भाभित एंगल से इस मामले की जाँच करने की बात क़ह रही है।
ज्ञात हो कि बनबसा निवासी प्रॉपर्टी डीलर सूरज चन्द का चकरपुर निवासी प्रॉपर्टी डीलर ललित ज्याला से किसी प्रॉपर्टी के पैसों को लेकर विवाद चल रहा था। पैसे के लेनदेन के चलते ललित ज्याला ने 03 जुलाई, 2016 को बनबसा के प्रॉपर्टी डीलर सूरज चन्द को किडनैप करके खटीमा में मर्डर कर दिया था। इस हत्याकाण्ड का मास्टरमाइंड ललित ज्याला था और इस घटना को अंजाम देने में उसका साथ दिया था उसके दोस्त सुरेश राणा, ईश्वर सिंह व पप्पू राणा ने। ज्याला ने सूरज चन्द की हत्या के बाद शव को सुरेश राणा के घर मे बने लैट्रिन टैंक में डाल दिया था। काफी दिनों की मशक्कत के बाद पुलिस ने शव बरामद कर इस हत्याकांड का खुलासा किया था। जिसके बाद से कानूनी कार्यवाही करते हुये मुख्य अभियुक्त ललित ज्याला सहित सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। अभी यह मामला अदालत में विचाराधीन है और वर्तमान में इस केस से जुड़े सभी आरोपी जमानत पर बाहर चल रहे थे। ललित ज्याला काफी समय से तारीखों पर न्यायालय में पेश नहीं हुआ था, जिसके बाद से न्यायालय ने 08 अप्रैल को उसके खिलाफ गैर जमानती वारण्ट जारी किया था। उत्तराखण्ड पुलिस लगातार उसको पकड़ने के लिये उसके ठिकानों पर दबिश दे रही थी। लेकिन उसका कोई सुराग हाथ नहीं लगा था।
0 टिप्पणियाँ