![]() |
NHPC के चिकित्सालय में 45 वर्ष से अधिक आयु वालों को वैक्सीन लगातीं महिला स्वास्थ्य कर्मी। |
बनबसा। टनकपुर पावर स्टेशन NHPC, बनबसा के चिकित्सालय में शनिवार को सिर्फ दस ही लोग कोरोना की वैक्सीन लगाने पहुंचे, जिससे स्वास्थ्य महकमा चिंतित है। श्री पूर्णागिरि इंटर काॅलेज भजनपुर का टीकाकरण केन्द्र आज शनिवार को बंद रहा। ज्ञात हो कि रविवार को दोनों टीकाकरण केन्द्र बन्द रहेंगे। बनबसा में अब सोमवार से दोनों टीकाकरण केन्द्रों पर कोरोना वैक्सीन लगनी शुरू होगी।
![]() |
NHPC केन्द्र में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाती 77 वर्षीय दादी पुष्पा गर्ग जी |
नोडल अधिकारी डाॅ० उमर ने बताया कि टनकपुर पावर स्टेशन NHPC के चिकित्सालय में 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगायी जा रही है। यहां शुरुआती दौर में रोजाना सौ-डेढ सौ लोग वैक्सीन लगाने आ रहे थे, लेकिन वर्तमान में यह संख्या लगातार गिर रही है। शनिवार को सिर्फ दस लोग वैक्सीन लगवाने आये। उन्होंने बताया कि दूसरी डोज वालों का समय 84 दिन करने की वजह से इस समय सिर्फ पहली डोज वाले लोग ही टीकाकरण केन्द्र पर आ रहे हैं। लेकिन वैक्सीन लगाने वालों की लगातार गिरती संख्या चिंता में डालने वाली है। उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में टीकाकरण केन्द्र में पहुंचकर कोरोना की वैक्सीन लगाने की अपील की है।
0 टिप्पणियाँ