जानिये भजनपुर टीकाकरण केंद्र में शुक्रवार को पहले दिन कितने 18+ लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन। Banbasa News

बनबसा टीकाकरण केंद्र में अपनी बारी का इंतज़ार करते लोग 

बनबसा। सीमांत क्षेत्र बनबसा में 18 से 45 वर्ष की आयु के लोगों को भी कोरोना वैक्सीन लगनी शुरू हो गई है। मां पूर्णागिरि इंटर काॅलेज भजनपुर में बनाए गए टीकाकरण केंद्र में शुक्रवार को पहले दिन कुल 354 लोगों को कोवैक्सीन लगाई गई।

बीएचओ भावना से वैक्सीन लगवाते बनबसा के व्यापारी रितेश पाण्डेय 

  नोडल अधिकारी डाॅ.उमर ने बताया कि पोर्टल में रजिस्ट्रेशन न होने की वजह से 18 से 45 वर्ष की आयु के लोगों को वैक्सीन नहीं लग पा रही थी। बृहस्पतिवार से रजिस्ट्रेशन शुरू होने के साथ ही शुक्रवार से क्षेत्र के युवाओं को भी वैक्सीन लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। इसके लिए मां पूर्णागिरि इंटर काॅलेज भजनपुर में टीकाकरण केंद्र बनाया गया है, जहां पर कोवैक्सीन लगाई जा रही है। उन्होंने बताया कि इस केंद्र में 18 से 45 और टनकपुर पावर स्टेशन के चिकित्सालय में 45 से अधिक आयु के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। 


शुक्रवार को पहले दिन सुबह 10 से शाम 5 बजे तक भजनपुर इंटर काॅलेज में कुल 354 लोगों को कोवैक्सीन लगाई गई। डाॅ.उमर ने बताया कि केंद्रों में पर्याप्त वैक्सीन है। इसके बाद ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर लगाकर सभी को वैक्सीन लगाई जाएगी। यहां टीकाकरण करने वाली टीम में बीएचओ भावना पोखरिया, देवकी रावत, सीएचओ गरिमा परगांई, एचएस गणेश चंद, संजीव कुमार, विजेंद्र, कैलाश चंद्र पांडे शामिल थे। उधर, टनकपुर पावर स्टेशन के चिकित्सालय में शुक्रवार को 50 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। टीम में डाॅ.ज्योर्तिमय जैन, फार्मेसिस्ट रतन, भगवती मिराल, विनीता, प्रियंका, मंगला और संजय सामंत शामिल थे।

एक टिप्पणी भेजें

3 टिप्पणियाँ